-वीरभूमि राजस्थान-
जयपुर। इंडियन बैंक द्वारा प्रेमनगर पुलिया शाखा जयपुर क्षेत्र की 37वीं शाखा का शुभारंभ शांति लाल जैन, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अजय अग्रवाल क्षेत्र महाप्रबंधक (नई दिल्ली), शशि रंजन गिरी (अंचल प्रबंधक, जयपुर), रूपेश कुमार अग्रवाल, (उप अंचल प्रबंधक), निर्मल बंसल, शाखा प्रबंधक एवम अभिषेक शर्मा (निदेशक, सिया हॉस्पिटल) उपस्थित रहे । इस शुभ अवसर पर गणमान्य ग्राहकों को भी आमंत्रित किया गया । इंडियन बैंक प्रेम नगर पुलिया आगरा रोड में स्थित है। यह जयपुर के उभरते हुए क्षेत्र हैं, जहां कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, अस्पताल एवं विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालय एवं आवासीय परिसर स्थित हैं । जहां खुदरा एवं एमएसएमई क्षेत्र हेतु अपार संभावनाएं है। जैन ने उपस्थित ग्राहकों को विश्वास दिलाया कि प्रेम नगर पुलिया शाखा में ग्राहकों हेतु उच्च गुणवत्तापूर्ण ग्राहक सेवा सभी डिजिटल चैनलों के साथ उपलब्ध रहेंगी इस अवसर पर श्री जैन ने बताया कि इंडियन बैंक भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का 7वाँ सबसे बड़ा बैंक है, जो अपनी लगभग 6000 शाखाओं एवं 20000 टच पॉइंट के साथ आम जनता की सेवा में प्रस्तुत है। उन्होंने बताया कि ग्राहक संतुष्टि हमारा परम ध्येय है और इसके लिए इंडियन बैंक अपने 40000 से अधिक कर्मचारियों के साथ प्रत्येक वर्ग के ग्राहकों हेतु उनकी आवश्यकता अनुसार उत्पाद एवं सेवाएँ प्रदान कर रहा है। केसीसी एवं एम एस एम ई के विभिन्न उत्पाद उपलब्ध हैं । ग्राहकों की निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बैंक में 5 लाख तक का ऋण भी डिजिटल रूप में उपलब्ध है। साथ ही जैन ने बताया कि बैंक के मोबाइल एप्प इंडदृस्मार्ट पर भी सावधि जमा, पीपीएफएफस टेग रिचार्ज, बिल का भुगतान, डिजिटल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
इंडियन बैंक द्वारा सीएसआर गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। इसके अंतर्गत बैंक द्वारा जामड़ोली वृद्धाश्रम मे सीलिंग पंखे एवम सिया अस्पताल, जामड़ोली मे व्हील चेयर्स प्रदान की गई ।