6एक पेड़-माँ के नाम7 कार्यक्रम के तहत लगाये 100 पौधे
200 वर्ष पुरानी भोमियाजी मंदिर की बगीची हुई हरी-भरी
(वीरभूमि राजस्थान)
जयपुर। आगरा रोड पर मंगल विहार स्थित मरुधर विद्यापीठ सी.सै. स्कूल की ओर से बंध्यावाली ढाणी स्थित मंदिर श्री तत्कालेश्वर भोमिया जी महाराज फूटा बांध की बगीची में एक पेड़-माँ के नाम कार्यक्रम के तहत लगाये 100 पौधे। पौधे लगाने के बाद 200 वर्ष पुरानी भोमिया मंदिर की बगीची हुई हरी-भरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एल.के. चौधरी, वार्ड नं. 100 पार्षद पति इन्द्रराज नैनीवाल, भाजपा गालव नगर मण्डल दिनेश मोहन दुबे, दामोदर अग्रवाल, समाजसेवी अमरसिंह चौहान, छोटेलाल मीणा, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों सहित काफी संख्या में स्थानीय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अशोक परनामी ने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधों के महत्व को बताया। उन्होंने स्कूल प्रशासन को कहा कि आप हर बच्चों को पौधा दें, उस पौधे को लगाने का कार्य करें। माताजी के द्बारा पौधारोपण करवाओ, वह जीवन भर आपको याद दिलायेगा।
मरुधर विद्यापीठ सी. सै. स्कूल के प्रधानाचार्य विमलेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारा दिया कि एक पेड़-माँ के नाम के संकल्प को पूरा करते हुए 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया है जिसके तहत बुधवार को मुख्य अतिथि अशोक परनामी के सानिध्य में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्बारा 100 पेड़ लगाये गये।
भौमिया मंदिर के सेवक रामफूल मीणा ने कहा कि मरुधर विद्यापीठ स्कूल द्बारा गये पौधों से बगीची हरी-भरी हो जाएगी। अंत में सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।