
(वीरभूमि राजस्थान)
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेना आवश्यक है और सभी आवश्यक सावधानियां बरती जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, जब तक ज़रूरी न हो, बाहर न निकलें, और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति का प्रभावी तरीके से सामना किया जा सके। प्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दलों को सतर्कता से काम करने के निर्देश।